शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : एनटीपीसी, अरबिंदो फार्मा, इन्फोसिस और टाटा पावर

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एनटीपीसी, अरबिंदो फार्मा, इन्फोसिस और टाटा पावर शामिल हैं।

केसर टर्मिनल - कंपनी ने 45 कंटेनरों के जरिये निर्यात कार्गो को भेजना शुरू कर दिया है।
एसपीएमएल इन्फ्रा - कंपनी ने पहला 500 एमवीए ऑटोट्रांसफॉर्मर सफलतापूर्वक स्थापित किया।
एनटीपीसी - कंपनी के ओएफएस के संस्थागत हिस्से को 1.4 गुना आवेदन मिले।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा को कोलेस्ट्रॉल दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इन्फोसिस - कंपनी के बोर्ड का कायाकल्प कल शाम तक जारी था।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी एमआई टोरिका इंडिया में 8.80 करोड़ रुपये में 60% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
टाटा पावर - सहायक कंपनी टाटा पावर रीन्यूएबल की उत्पादन क्षमता में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 337% की वृद्धि हुई।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी ने 12 कर्जदाताओं के समूह को तरजीही आधार पर 48.11 लाख शेयर जारी किये। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख