शेयर मंथन में खोजें

एपीएल अपोलो (APL Apollo) को मिली एनसीएलटी की मंजूरी

एपीएल अपोलो (APL Apollo) को विलय योजना के लिए एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी के साथ लॉयड्स लाइन पाइप्स के विलय को एनसीएलटी ने हरी झंडी दिखायी है। उधर बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर 1,724.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,752.45 रुपये पर खुला है। सुबह 9.38 बजे यह 13.85 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 1,738.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख