शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

त्रिभुवनदास भीमजी (Tribhovandas Bhimji) ने किया नये स्टोर का शुभारंभ

प्रमुख ज्वेलर कंपनी त्रिभुवनदास भीमजी (Tribhovandas Bhimji) ने आज अपने एक नये स्टोर का शुभारंभ किया है।

कंपनी का यह 37वाँ स्टोर है, जो कि मुम्बई के लोअर परेल में स्थित है। सकारात्मक खबर के कंपनी के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं दिखा है। बीएसई में त्रिभोवनदास भीमजी का शेयर 141.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 142.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे त्रिभुवनदास भीमजी के शेयरों में 2.85 रुपये या 2.02% की कमजोरी के साथ 138.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख