
सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने तीन नये ऊर्जा संयंत्र खरीदने की योजना बनायी है।
खबरों के अनुसार एनटीपीसी बिहार में 3 संयंत्र खरीदने के लिए शुरुआती वार्ता भी कर रही है।
दूसरी तरफ बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 175.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 177.50 रुपये पर खुला, जो इसका ऊपरी स्तर भी रहा। करीब पौने 2 बजे एनटीपीसी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 175.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 187.95 रुपये और निचला स्तर 153.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment