शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एबीबी इंडिया (ABB India) को इमामी सीमेंट (Emami Cement) से मिला ठेका

एबीबी इंडिया (ABB India) को इमामी ग्रुप की इमामी सीमेंट (Emami Cement) से ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका 2 एमटीपीए ग्रीनफील्ड संयंत्र के लिए स्वचालन और बिजली व्यवस्था के लिए प्राप्त हुआ। एबीबी बिजली वितरण और वितरित नियंत्रण प्रणाली (डीसीएस) के लिए आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशन सहित पूरी परियोजना का कार्यान्वयन करेगी।
उधर बीएसई में एबीबी का शेयर 1,358.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,372.00 रुपये पर खुला और 1,339.95 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब सवा 2 बजे एबीबी के शेयरों में 18.40 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 1,345.00 रुपये के भाव लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख