
एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने रेनो केमिकल्स फार्मा (Reno Chemicals Pharma) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।
एशियन पेंट्स ने यह खऱीदारी सौदा नकद 159.52 करोड़ रुपये में किया है। बता दें कि एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,116.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,117.10 रुपये पर खुला और 1,128.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.45 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 1,120.00 रुपये के भाव लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment