पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने आज 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।
कंपनी का निदेशक मंडल 26 दिसंबर को शेयरों की वापस खरीद चर्चा करेगा। उधर बीएसई में पिडिलाइट का शेयर 889.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 910.20 रुपये पर खुल कर 934.25 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सुबह पौने 12 बजे के आस-पास यह 42.85 रुपये या 4.82% की मजबूती के साथ 932.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment