गोंद और औद्योगिक रसायन निर्माता पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि इसके निदेशक मंडल ने 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दे दी है। इसके बाद कंपनी के शेयर में आज कमजोरी आयी है।
बीएसई में मंगलवार के 926.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर ने आज 915.50 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में 929.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के साथ ही यह 906.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 9.65 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 916.45 रुपये के भाव पर ही कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment