शेयर मंथन में खोजें

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने 05 फरवरी 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

कंपनी ने इस दिन को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है, जिस पर विचार 27 जनवरी 2018 को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में विचार किया जायेगा। उस बैठक में कंपनी के वित्तीय नतीजे घोषित करने पर भी चर्चा होगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर 21.90 रुपये या 3.14% की मजबूती के साथ 718.50 रुपये पर बंद हुआ। कल इसने 722.10 रुपये का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर भी छुआ, जबकि समान अवधि में इसका निचला स्तर 558.05 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख