शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने रखा चॉकलेट वेफर क्षेत्र में कदम

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने अपने नये उत्पाद 'प्योर मैजिक चोकोलश' की पेशकश के साथ चॉकलेट वेफर उत्पाद क्षेत्र में कदम रख दिया है।

खबर है कि ब्रिटानिया ने नेस्ले (Neste) की किट-कैट (Kit-Kat) और कैडबरी (Cadbury) की पर्क (Perk) के सामने अपना नया उत्पाद बाजार में उतारा है। गुड-डे (Good Day) और मैरी (Marie) जैसे प्रख्यात बिस्किट उक्पादों की विक्रेता ब्रिटानिया चोकलेट वैफर को अपने प्योर मैजिक बिस्किट ब्रांड नाम के अंतर्गत बेचेगी।
बीएसई में ब्रिटानिया के शेयर ने 4,715.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 4,715.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की औऱ कारोबार के दौरान 4,773.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 19.25 रुपये या 0.41% की तेजी के साथ 4,735.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (01 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख