शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आइडिया, भारती एयरटेल, सिप्ला, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और वरुण बेवरेजेज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आइडिया, भारती एयरटेल, सिप्ला, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और वरुण बेवरेजेज शामिल हैं।

आइडिया - वोडाफोन ने कहा है कि आइडिया के धन जुटाने से विलय के बाद तैयार होने वाली कंपनी बैलेंस शीट मजबूत होगी।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बोर्ड ने शेयर प्रीमियम अकाउंट में शेष राशि से नुकसान को समाप्त करने को मंजूरी दी।
सिप्ला - कंपनी की एक समिति ने 50,413 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
ऑर्बिट एक्सपोर्ट - कंपनी का निदेशक समूह आज शेयरों का वापस खरीद पर विचार करेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 01 जनवरी को नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया।
हिंडाल्को - कंपनी 250 करोड़ डॉलर मूल्य की एल्युमीनियम फर्म ऐलेरिस के लिए बोली लगायेगी।
टेक सॉल्युशंस - कोलंबिया में सहायक कंपनी स्थापित की।
वरुण बेवरेजेज - कंपनी ने ट्रोपिकाना और अन्य के लिए पेप्सिको के साथ करार किया।
एनआईआईटी - सहायक कंपनी ने ईगल इंटरनेशन का अधिग्रहण किया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - चीनी बैंक कंपनी को एनसीएलटी में न ले जाने पर विचार कर रहा है।
एचसीएल टेक - कंपनी ने ग्रेट अमेरिका इंश्योरेंस के साथ करार रद्द किया।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने वैलजेनेसिस के साथ हाथ मिलाया। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख