शेयर मंथन में खोजें

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिका में उतारी नयी दवा

प्रमुख दवाई कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।

कंपनी ने 250 और 500 मिलीग्राम में फ्लूसिटोसिन कैप्सूल उतारे हैं, जिनके लिए इसे पहले ही अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी थी।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार को 21.65 रुपये या 2.47% की मजबूती के साथ 899.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,572.25 रुपये और निचला स्तर 807.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख