
इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) के साथ उन्नत मूल्य निर्धारण समझौता (एपीए) किया है।
इस समझौते से इन्फोसिस के लिए अमेरिका में कर दर (टैक्स रेट) में 100 आधार अंक या 1% की कमी आयेगी। इससे कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 1,462 करोड़ रुपये का फायदा होगा, जो उसे टैक्स रिवर्सल के तौर पर मिलने की उम्मीद है। एपीए करदाता और कर प्राधिकरण के बीच एक समझौता है जो कर योग्य आय की गणना के लिए उपयुक्त कार्यप्रणाली को परिभाषित करता है। उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,041.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,049.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे यह 3.45 रुपये या 0.33% की हल्की कमजोरी के साथ 1,037.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment