शेयर मंथन में खोजें

ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) का घाटा बढ़ा, शेयर टूटा

2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) को 17.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

वहीं ओरिएंट सीमेंट को पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 11.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 529.21 करोड़ रुपये से 3,34% घट कर 511.52 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 14.1% घट कर 39.10 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 2.33% की गिरावट के साथ 7.6% रह गया। बीएसई में ओरिएंट सीमेंट का शेयर 164.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 165.35 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 155.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.90 रुपये या 4.20% की कमजोरी के साथ 157.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख