शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शुद्ध लाभ में 22% की बढ़ोतरी

पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शुद्ध लाभ में 22.59% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने 1,590,31 करोड़ रुपये की तुलना में 1,949.69 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इस दौरान सरकारी कंपनी की शुद्ध आमदनी 55,470.66 करोड़ रुपये से 13.27% अधिक 62,831.71 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। मगर बाजार में कमजोरी के कारण इसके शेयर पर दबाव बना रहा और बेहतर नतीजों के बावजूद यह लाल निशान में ही रहा। नतीजों की घोषणा से इसमें एक उछाल जरूर आयी थी, मगर फौरी बिकवाली से यह वापस गिर गया।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 400.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 396.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार मे इसका ऊपरी स्तर 404.50 रुपये और निचला स्तर 386.00 रुपये रहा है। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयरों में 5.15 रुपये या 1.29% की गिरावट के साथ 395.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)




Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख