शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अरबिंदो फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, अंबुजा सीमेंट्स और सीएंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, अंबुजा सीमेंट्स और सीएंट शामिल हैं।

अरबिंदो फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स और बॉश को 2 अप्रैल से निफ्टी 50 से बाहर होंगे।
बजाज फिनसर्व, ग्रासिम और टाइटन को 2 अप्रैल से निफ्टी 50 में शामिल किया जायेगा।
सीमेंस - बोर्ड ने मोबिलिटी डिवीजन और रेल ट्रैक्शन ड्राइव व्यवसाय की बिक्री को मंजूरी दी।
इलाहाबाद बैंक - रोटोमैक में 516.79 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, जिसे एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
वर्धमान स्पेशल स्टील्स - क्यूआईपी के जरिये 35,72,000 शेयरों को 140 रुपये प्रति शेयर पर जारी करने की मंजूरी दी।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने डिबेंचर जारी करके 102 करो़ड़ रुपये जुटाये।
सीएंट - कंपनी ने गैर-रिहाइशियों के लिए निवेश सीमा 100% से घटा कर 49% कर दी।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने सफाई दी है कि रोटोमैक के ऋण को 2015-16 में एनपीए घोषित कर दिया गया है।
यूको बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 6,507 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू में 32% हिस्सेदारी घटायेगी।
ड्रेजिंग कॉर्प - कंपनी का स्टाफ सरकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उत्सुक है। (शेय़र मंथन, 22 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख