गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) का शेयर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया है।
साथ ही कंपनी का शेयर आज फिर से निचले सर्किट पर खुला और सवा 2 बजे के आस-पास भी 1.35 रुपये या 4.92% की गिरावट के साथ 26.10 रुपये पर ही है। पीएनबी घोटाला मामले में गीतांजली जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चौकसी का नाम सामने आने के बाद कंपनी का शेयर लगातार गिर रहा है। साथ ही लगभग रोज ही मामले में नयी खबर सामने आ रही है। अब खबर है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) गीतांगली जेम्स और मेहुल चौक़सी के खिलाफ कारोबार में हेरा-फेरी के एक पुराने मामले में जाँच कर सकती है। सेबी ने अपनी जाँच टीम को मार्च 2017 में छानबीन पूरी करने का निर्देश दिया था, जो अभी तक नहीं हुई है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment