शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के साथ जुड़ें रहेंगे विराट कोहली (Virat Kohli)

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में करीब 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद कई तरह की खबरें सामने आयी हैं।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दो साल से पंजाब नेशनल बैंक या पीएनबी के ब्रैंड एंबेसडर हैं और इसके विज्ञापनों में भी दिखते हैं। मीडिया में कुछ खबरों में कहा गया कि कोहली अब इस बैंक के साथ अपना समझौता समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं। मगर खबर है कि पीएनबी ने इस जानकारी को निराधार बताया है। बैंक की ओऱ से कहा गया कि विराट कोहली उनके ब्रैंड एंबेसडर बने रहेंगे। पीएनबी ने हाल ही में उन खबरों को भी गलत कहा था जिनमें बैंक द्वारा नकद निकासी सीमा अधिकतम 3,000 रुपये तय करने की बात कही गयी थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 116.85 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में 1.25 रुपेय या 1.09% की मजबूती के साथ 113.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 231.60 रुपये और निचला स्तर 111.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"