शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूनिकेम लैब (Unichem Lab) वापस खरीदेगी इक्विटी शेयर

यूनिकेम लैब (Unichem Lab) इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) करेगी।

कंपनी 05 से 20 मार्च तक 2.06 करोड़ शेयरों को 430 रुपये प्रति के भाव पर 885.80 करोड़ रुपये में खरीदेगी। उधर बीएसई में यूनिकेम लैब के शेयर ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसई में कंपनी का शेयर 318.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 315.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 1 बजे तक लाल निशान में रहने के बाद इसमें बढ़त आनी शुरू हुई। कारोबार के अंत में यह 16.30 रुपये या 5.11% की बढ़त के साथ 335.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख