
कोल इंडिया (Coal India) ने फरवरी 2018 में 5.44 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया।
वहीं पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 54.3 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। इसी बीच कंपनी की बिक्री 4% की बढ़त के साथ 4.99 करोड़ टन रही। हालाँकि कंपनी फरवरी 2018 के लिए तय किये गये बिक्री और उत्पादन लक्ष्य से चूक गयी। कोल इंडिया उत्पादन का 89% औऱ बिक्री का 96% लक्ष्य हासिल कर पायी।
उधर बीएसई में गुरुवार को कोल इंडिया का शेयर 3.25 रुपये या 1.05% की मजबूती के साथ 312.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 327.95 रुपये और निचला स्तर 234.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment