शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कोल इंडिया, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, फोर्टिस, एचडीएफसी बैंक और विप्रो

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, फोर्टिस, एचडीएफसी बैंक और विप्रो शामिल हैं।

कोल इंडिया - फरवरी में कोल इंडिया ने 5.44 करोड़ टन कोयले का उत्पादन और 4.99 करोड़ टन की बिकवाली की।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - कंपनी को एनएचएआई से 897 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रिलायंस इन्फ्रा - रिलायंस इन्फ्रा की बोर्ड बैठक 07 मार्च को होगी, जिसमें क्यूआईपी के माध्यम से धन जुटाने पर विचार किया जायेगा।
फोर्टिस - फोर्टिस को एसएफआईओ से 9 मार्च तक कुछ जानकारी और दस्तावेज जमा करने के लिए पत्र मिला है।
पंजाब नेशनल बैंक - आंतरिक लेखा परीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
इलाहाबाद बैंक - पीएनबी धोखाधड़ी में बैंक का 36.68 करोड़ डॉलर का एक्सपोज़र है।
केनरा बैंक - सरकार द्वारा 4,865 करोड़ रुपये के निवेश को बैंक ने हरी झंडी दिखायी।
लौरस लैब - कंपनी को इकाई 2 के लिए शून्य ऑबजर्वेशन के साथ 483 प्राप्त हुई।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल एंटरप्राइजेज ने विभिन्न असेट्स और लायबिलिटीज को सहायक कंपनी को 1.729.48 करोड़ रुपये में हस्तांतरित करने की मंजूरी दी।
ग्लेनमार्क फार्मा - एसऐंडपी ने कंपनी की रेटिंग नकारात्मक से स्थिर की।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी की फरवरी बिक्री में 20% की बढ़त दर्ज की गयी।
एचडीएफसी बैंक - बैंक शेयर बिक्री के जरिये 250 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है।
विप्रो - कंपनी अमेरिका के डेनिम ग्रुप में 33% हिस्सेदारी खऱीदेगी। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख