
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीएनबी, फोर्टिस हेल्थकेयर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
पीएनबी - पीएनबी घोटाले में ईडी ने बैंक की पूर्व एमडी उषा अनंतसुब्रमण्यम को पूछताछ के लिए बुलाया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - सिंह परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी 0.14% तक घटी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - जेएसडब्ल्यू स्टील ने इटली की एफर्पी को खरीदने के लिए करार किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 1 वर्षीय एमसीएलआर को 8.30% पर बरकरार रखा है।
एचडीएफसी - कंपनी ने 1,825 करोड़ रुपये के क्यूआईपी में 1.03 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
सांघी इंडस्ट्रीज - कंपनी का बोर्ड 07 मार्च को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - कंपनी ने जेएसडब्ल्यू इलेक्ट्रिक का अधिग्रहण किया।
भारत वायर रोप्स - 09 मार्च को कंपनी का निदेशक समूह प्रतिभूति जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - मध्यस्थता अदालत ने कंपनी के संपत्ति बेचने पर रोक लगा दी।
रिलायंस इन्फ्रा - रिलायंस इन्फ्रा ने पीपावाव डिफेंस के खिलाफ 5,440 करोड़ रुपये का दावा किया।
ऐक्सिस बैंक - आरबीआई ने ऐक्सिस बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने थोक जमा दर में 175 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment