करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत का बावजूद सेंसेक्स लाल निशान में पहुँच गया है।
सेंसेक्स के लाल निशान में फिसलने के बावजूद भारत वायर रोप्स (Bharat Wire Ropes) में 2% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि 09 मार्च को इसका निदेशक समूह इक्विटी शेयर या अन्य प्रतिभूति जारी करके धन जुटाने पर विचार करेगा।
बीएसई में भारत वायर रोप्स का शेयर 118.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 121.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 126.35 रुपये तक ऊपर गया। 2.30 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 121.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment