शेयर मंथन में खोजें

विप्रो (Wipro) ने अमेरिका में खोला तकनीकी केंद्र

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो (Wipro) ने अमेरिका के टेक्सास में नया तकनीकी केंद्र खोला है।

कंपनी ने टेक्सास में अपनी मौजूदा 1,400 कर्मियों की संख्या को अगले कुछ वर्षों में 2,000 तक पहुँचाने का भी ऐलान किया है। 45,000 एकड़ में फैला यह केंद्र मुख्यत: विप्रो का यूएस सायबर सिटी सेंटर होगा। इस खबर का विप्रो के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद विप्रो के शेयर में 2% से अधिक मजबूती आयी है। बीएसई में 272.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज यह 273.45 रुपये पर खुला और 279.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के आस-पास विप्रो के शेयरों में 5.95 रुपये या 2.18% की बढ़ोतरी के साथ 278.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख