शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अदाणी एंटरप्राइजेज, बिनानी इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, जेट एयरवेज और वेदांत

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, बिनानी इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, जेट एयरवेज और वेदांत शामिल हैं।

अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी को एनएचएआई से छत्तीसगढ़ में इन्फ्रा परियोजना मिली है।
नैटको फार्मा - कंपनी ने भारत में अपनी ओरल टैबलेट का पहला जेनेरिक संस्करण पेश किया है।
बिनानी इंडस्ट्रीज - कंपनी ने बिनानी सीमेंट के ऋणदाताओं को 7,229 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की है।
बीएचईएल - बीएचईएल ने जम्मू-कश्मीर में 330 मेगावाट किशनगंगा एचईपी शुरू कर दी है।
ऐक्सिस बैंक - आरबीआई ने बैंक की 2018-19 में सोना-चाँदी आयात की सिफारिश को रद्द कर दिया है।
जेट एयरवेज - कंपनी बोइंग 737 मैक्स से 75 जहाज खऱीद रही है।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने महिला एथलीटों को समर्थन देने के लिए जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के साथ करार किया।
मैक्स फाइनेंशियल - बोर्ड 9 अप्रैल को ऋण उपकरणों के जरिये पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
अरविंद - अरविंद ने पुरुषों के लिए रेडी-टू-वियर निजी लेबल पेश किया है।
कंसाई नेरोलैक - कंसाई नेरोलैक ने मार्पोल में 100% इक्विटी खरीदने के लिए शेयर खरीद करार किया।
वेदांत - वेदांत ने इलेक्ट्रोस्टील के लिए 5,320 करोड़ रुपये की बोली लगायी। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख