
एचडीएफसी (HDFC) की चुकता शेयर पूँजी (Paid-Up Share Capital) बढ़ कर 3,35,42,45,836 रुपये हो गयी है।
एचडीएफसी की शेयर पूँजी में बढ़त 2 रुपये प्रति वाले 7,43,025 इक्विटी शेयरों के आवंटन के कारण हुई है। आज एचडीएफसी की आवंटन समिति ने कई कर्मचारियों को ये शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,904.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,890.25 रुपये खुलने के बाद लगभग पूरे सत्र में लाल निशान में रहा। आज इसका ऊपरी स्तर 1,905.00 रुपये और निचला स्तर 1,882.25 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 0.06% की कमजोरी के साथ 1,903.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment