शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) ने किया केरल राज्य विद्युत बोर्ड के साथ करार

खबरों के अनुसार सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने केरल राज्य विद्युत बोर्ड (Kerala State Electricity Board) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए किया है। उत्पादित बिजली केरल राज्य विद्युत बोर्ड को राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा तय किये दमाों पर दी जायेगी। करार के अनुसार कायमकुलम में स्थित एनटीपीसी परिसर में 15 मेगावाट की सौर ऊर्जा इकाई की स्थापना भी की जायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 167.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 167.40 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद सुबह साढ़े 9 बजे ही इसमें एक तीखी उथाल आयी। इसके बाद से यह एक दायरे में ही रहा है। 3 बजे के आस-पास एनटीपीसी के शेयरों में 3.00 रुपये या 1.79% की बढ़त के साथ 170.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख