शेयर मंथन में खोजें

नाल्को (Nalco) ने किया खनन मंत्रालय के साथ करार

प्रमुख एल्युमीनियम और सरकारी नवरत्न कंपनी नाल्को (Nalco) ने केंद्रीय खनन मंत्रालय के साथ करार किया है।

इसमें चालू वित्त वर्ष के लिए 1,100 करोड़ रुपये की पूँजीगत व्यय योजना शामिल है। साथ ही नाल्को ने 2018-19 के लिए 9,350 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा है, जो पिछले कारोबारी साल के मुकाबले 15% अधिक है। नाल्को और खनन मंत्रालय के बीच हुए करार के अनुसार 100% क्षमता उपयोगिता के साथ 21 लाख टन एल्यूमिना उत्पादन, 4.15 लाख टन एल्युमीनियम उत्पादन और उत्पादन कुशलता में सुधार के हिस्से के रूप में शुद्ध कार्बन खपत में भी कटौती का लक्ष्य रखा गया है।
बीएसई में नाल्को का शेयर 75.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 76.00 रुपये पर खुला और 10 बजे के आसपसा थोड़ी मजबूती के साथ 77.20 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे यह 0.45 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 75.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख