शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) ने बिहार में तीन विद्युत परियोजनाओं को खरीदने के लिए किया करार

बिहार सरकार ने 875 करोड़ रुपये सालाना बचाने की उम्मीद के साथ एनटीपीसी (NTPC) को तीन ताप विद्युत इकाइयाँ सौंप दी हैं।

इसके लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार की मौजूदगी में एनटीपीसी और बिहार सरकार के बीच करार हुआ है। एनटीपीसी को मिली इकाइयाँ मुजफ्फरपुर जिले में कांति, बेगुसराय में बरौनी और औरंगाबाद में नबीनगर में स्थित हैं। समझौते के अनुसार इनमें नबीनगर और कांति परियोजनाओं में कंपनी की हिस्सेदारी 100% हो जायेगी।
सकारात्मक खबर के बावजूद बाजार में गिरावट के कारण एनटीपीसी के शेयर का रुख भी नीचे की ओऱ है। 170.15 रुपये पर सपाट शुरुआत के बाद यह सुबह 9.40 बजे के करीब 1.40 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 168.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख