शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, यस बैंक और बायोकॉन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, यस बैंक और बायोकॉन शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - वोल्टस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एस्कॉर्ट्स, कॉफी डे, गुजरात पीपावाव, जेके टायर और सिटी नेटवर्क्स
टाटा स्टील - चौथी तिमाही में 1,168 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 14,688 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 1,008 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया।
प्राज इंडस्ट्रीज - प्राज इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 30.4% की बढ़त के साथ 22.9 करोड़ रुपये रहा।
जेके लक्ष्मी सीमेंट - जनवरी-मार्च में जेके लक्ष्मी सीमेंट का शुद्ध लाभ 20.8 करोड़ रुपये से 62.5% बढ़ कर 33.8 करोड़ रुपये हो गया।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही मुनाफा 82.35 करोड़ रुपये से घट कर 15.46 करोड़ रुपये और आमदनी 553.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 433.5 करोड़ रुपये रह गयी।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स - आमदनी में इजाफे के बावजूद गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 187 करोड़ रुपये से गिर कर 156.4 करोड़ रुपये रह गया।
सिम्प्लेक्स इन्फ्रा - कंपनी का बोर्ड 19 मई को क्यूआईपी के लिए शेयर भाव तय करेगा।
मुथूट फाइनेंस - मुथूट फाइनेंस 6,000 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटायेगी।
बायोकॉन - बायोकॉन ने सिंजीन इंटरनेशनल के 15,56,326 शेयर बेचे।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने भारत में 7 बैंकों के साथ ब्लॉकचेन आधारित व्यापार नेटवर्क की स्थापना की।
गोदरेज एग्रोवेट - गोदरेज एग्रोवेट रूचि सोया के पाम तेल कारोबार को खरीदने के लिए उत्सुक है।
यस बैंक - बैंक शेयर बिक्री के जरिये 100 करोड़ डॉलर जुटायेगा। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख