शेयर मंथन में खोजें

केनरा बैंक (Canara Bank) की चालू वित्त वर्ष में 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

केनरा बैंक (Canara Bank) ने चालू वित्त वर्ष में 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

बैंक यह धनराशि राइट्स इश्यू औऱ क्यूआईपी (QIP) के अलावा प्राइवेट प्लेसमेंट, तरजीही आवंटन या किसी अन्य प्रकार से इक्विटी शेयर जारी करके जुटायेगा। इसके लिए बाजार की स्थिति और जरूरी मंजूरीयाँ ली जायेंगी।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 280.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 279.00 रुपये पर खुल कर 274.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 12 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 5.20 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 275.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। गौरतलब है कि इस समय सेंसेक्स में 213 अंकों की गिरावट है। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख