शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) ने खरीदी दो विद्युत उत्पादक कंपनियों में हिस्सेदारी

पीएसयू कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने दो विद्युत उत्पादक कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है।


एनटीपीसी ने कांती बिजली उत्पादन निगम (केबीयूएन) में बिहार राज्य विद्युत उत्पादन (बीएसपीजीसीएल) की 27.36% इक्विटी अधिग्रहित की है, जिसके पास 610 मेगावाट मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन का स्वामित्व है। साथ ही एनटीपीसी ने बीएसपीजीसीएल की ही नबीनगर पावर जनरेटिंग कंपनी (एनपीजीसी) में 50% हिस्सेदारी खरीदी ली है। इस अधिग्रहण के साथ, केबीयूएन और एनपीजीसी अब एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियाँ बन गयी हैं।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर बीएसई में 156.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 155.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 160.60 रुपये और निचला स्तर 153.75 रुपये रहा है। अंत में कंपनी का शेयर 3.40 रुपये या 2.18% की बढ़ोतरी के साथ 159.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख