
साल दर साल आधार पर जुलाई 2018 में कोल इंडिया (Coal India) का मासिक उत्पादन 10.5% की वृद्धि के साथ 4.05 करोड़ टन रहा।
2017 की समान अवधि में कंपनी ने 3.66 करोड़ टन उत्पादन किया था। इस दौरान कोल इंडिया का कुल व्यापार 4.42 करोड़ टन के मुकाबाले 8.9% की बढ़त के साथ 4.82 करोड़ टन रहा। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में देखें तो कंपनी का उत्पादन 15.55 करोड़ टन से 14.1% अधिक 17.74 करोड़ टन और व्यापार 18.17 करोड़ टन से 11% बढ़ कर 20.16 करोड़ टन रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 270.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 274.05 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान 274.90 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.40 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 273.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment