
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने तीन और चार पहिया वाहन उत्पादन संयंत्र की क्षमता बढ़ाने की योजना बनायी है।
बजाज ऑटो का यह संयंत्र औरंगाबाद में स्थित है। देश की सबसे बड़ी तिपहिया वाहन कंपनी के इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर 8.40 लाख इकाई थी, जिसे यह 10 लाख इकाई बढ़ायेगी।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में देश में तिपहिया वाहनों की मात्रा 88% की बढ़त के साथ 4.35 लाख इकाइयों पर पहुँच गयी है। इनमें सर्वाधिक परमिट जिन राज्यों में जारी किये हैं, उनमें महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली शामिल हैं।
दूसरी ओर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,783.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,845.10 रुपये पर खुल कर 2,889.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.05 बजे के करीब यह 88.25 रुपये या 3.17% की तेजी के साथ 2,871.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment