शेयर मंथन में खोजें

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने किया दो नयी शाखाओं का शुभारंभ

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी दो नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है।

इनमें एक शाखा गुंजुर (बेंगलुरु) और दूसरी आंध्र प्रदेश के कुरनूल-नांदयाल रोड पर स्थित है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 818 हो गयी है।
उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 101.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 99.45 रुपये पर खुल कर आज बाजार में भारी गिरावट के दौरान 97.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। पौने 2 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.99% की गिरावट के साथ 100.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख