शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मुनाफे और आमदनी बढ़ने के बावजूद टूटा बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शेयर

साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 4% की बढ़ोतरी हुई।

2017 की इसी तिमाही में 1,112 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,152 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,876 करोड़ रुपये की तुलना में 22% अधिक 8,368 करोड़ रुपये रही। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक त्रैमासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी की जुलाई-सितंबर बिक्री साल दर साल 10,71,510 इकाई के मुकाबले 25% बढ़ कर 13,39,444 रही, जिससे इसकी आमदनी और लाभ को सहारा मिला। कंपनी की घरेलू मोटरसाइकिल 5,83,997 इकाई से 19% अधिक 6,92,899 इकाई रही।
स्टैंडअलोन नतीजों में बजाज ऑटो का एबिटा 5% की बढ़त के साथ 1,454 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 6% अधिक 1,382 करोड़ रुपये का रहा।
बजाज ऑटो के अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी का तिमाही निर्यात 33% अधिक 5.35 लाख इकाई रहा। कंपनी के अफ्रीकी कारोबार में 53% और आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का समूह) में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं डॉलर में निर्यात मूल्य देखें तो बजाज ऑटो की आमदनी 33.5 करोड़ डॉलर की तुलना में 25.07% अधिक 41.9 करोड़ डॉलर रही।
आईडीबीआई कैपिटल ने बजाज ऑटो के इन तिमाही नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि कंपनी का कामकाजी प्रदर्शन अनुमानों से कमजोर रहा है। दरअसल कंपनी ने 16.8% एबिटा मार्जिन हासिल किया है, जबकि आईडीबीआई कैपिटल का अनुमान 17.1% का था। वहीं बाजार का औसत अनुमान 17.3% एबिटा मार्जिन रहने का था। हालाँकि कंपनी की आमदनी आईडीबीआई कैपिटल के अनुमान से बेहतर और बाजार के औसत अनुमान के मुताबिक रही है।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,586.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 2,608.95 रुपये पर खुला। लाल रेखा के करीब कारोबार करने के बाद पौने 2 बजे के करीब यह तीखी गिरावट के साथ 2,460.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 109.40 रुपये या 4.23% की गिरावट के साथ 2,476.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"