शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मुनाफे में 55.84% की भारी गिरावट

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 55.84% की गिरावट आयी है।

2017 की समान तिमाही में 2,058.2 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का मुनाफा घट कर 908.88 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि यह जानकारों के अनुमान से बेहतर है। विश्लेषकों ने बैंक के लिए 815 करोड़ रुपये का अंदाजा लगाया था। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 5,709.1 करोड़ रुपये की तुलना में 12.4% की गिरावट के साथ 6,417.5 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.33% रहा, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.19% रहा था।
आईसीआईसीआई बैंक के प्रावधान और आकस्मिक व्यय में काफी सुधार हुआ है। बैंक के प्रावधान और आकस्मिक व्यय तिमाही आधार पर 33.11% और वार्षिक आधार पर 11.30% सुधर कर 3,944.29 करोड़ रुपये के रह गये। वहीं एनपीए पर गौर करें तो बैंक के एनपीए अनुपात में भी सुधार हुआ है। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 3.65% रहा, जो पिछली तिमाही में 4.19% और 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.43% रहा था।
बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात तिमाही आधार पर 330 आधार अंक सुधर कर 69.4% रहा। इसके अलावा बैंक का कुल पूँजी पर्याप्तता अनुपात आवश्यक 11.03% के मुकाबले 17.84% और टीयर-1 पूँजी पर्याप्तता अनुपात जरूरी 9.03% के मुकाबले 15.38% रहा।
साल दर साल आधार पर आईसीआईसीआई बैंक की शुल्क से होने वाली आय 2,995 करोड़ रुपये से 17% की बढ़त के साथ 2,570 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.65 रुपये या 1.45% की गिरावट के साथ 315.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 365.65 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)

Comments 

PRABHAKARN
0 # PRABHAKARN 2018-10-27 18:34
Good I am earning lot of money... fantastic market... for making good income on daily basis..!!
:roll: :roll: :roll: :roll:
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"