शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) और गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के बीच समझौता

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गल्फ ऑयल (Gulf Oil) के साथ समझौता किया है।

समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के लिए देश में सह-ब्रांडेड लुब्रिकेंट की रेंज पेश करेंगी। साझेदारी के अंतर्गत दोनों कंपनियाँ हाई स्ट्रीट बाजार मार्केट में सह-ब्रांडेड टाटा मोटर्स शुद्ध तेल बेचेंगी। इस श्रेणी के तहत लॉन्च किये गये उत्पादों में इंजन, गियर, ब्रेक और कूलंट ऑयल शामिल हैं।
इस खबर से दोनों कंपनियों के शेयरों में करीब 4.50% की मजबूती आयी है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 189.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 192.00 रुपये पर खुल कर 199.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह 8.65 रुपये या 4.56% की बढ़त के साथ 198.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं गल्फ ऑयल 737.30 रुपये के बंद भाव की तुलना में 741.80 रुपये पर खुला। 776.35 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इस समय यह 33.70 रुपये या 4.57% की वृद्धि के साथ 771.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख