
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अमारा राजा (Amara Raja) के मुनाफे में 5.5% की गिरावट आयी है।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 127.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 120.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसी दौरान अमारा राजा की शुद्ध आमदनी 1,427.50 करोड़ रुपये से 22.8% की बढ़त के साथ 1,753.05 करोड़ रुपये हो गयी। बता दें कि अमारा राजा के वित्तीय नतीजे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान से कमजोर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 131 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। हालाँकि अमारा राजा की आमदनी ब्रोकिंग फर्म के 1,691 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में अधिक रही।
साल दर साल आधार पर ही अमारा राजा का एबिटा 0.6% की गिरावट के साथ 236.62 करोड़ रुपये रहा। वहीं कच्चे माल की लागत बढ़ने से इसका एबिटा मार्जिन 318 आधार अंक की भारी गिरावट के साथ 13.5% रह गया।
मुनाफे में गिरावट से अमारा राजा के शेयर भाव में भी कमजोरी आयी है। बीएसई में अमारा राजा का शेयर 780.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 785.00 रुपये पर खुला। ढाई बजे के करीब शेयर एक डुबकी के साथ 761.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। निचले स्तरों से थोड़ा संभल कर अंत में 8.25 रुपये या 1.06% की गिरावट के साथ 771.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment