शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा इन्वेस्टमेंट, इन्फोसिस, यस बैंक, टाटा स्पॉन्ज और एसआरएफ

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा इन्वेस्टमेंट, इन्फोसिस, यस बैंक, टाटा स्पॉन्ज और एसआरएफ शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - श्रेई इन्फ्रा, सुप्रीम इन्फ्रा, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
टाटा इन्वेस्टमेंट - आज कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
यस बैंक - ओपी भट्ट ने रिसर्च और चयन समिति के बाहरी विशेषज्ञ के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इन्फोसिस - कंपनी ने जयेश संघराज को अंतरिम सीएफओ के रूप में घोषित किया।
लेमन ट्री - कंपनी ने ओडिशा में 76 कमरों की प्रॉपर्टी के लिए करार किया।
टाटा स्पॉन्ज - कंपनी को बोर्ड ने टाटा स्टील को 1,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
आईडीबीआई बैंक - एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने लंबी अवधि के लिए 'बीबी' और अल्पकालिक 'बी' क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की।
एसआरएफ - कंपनी के दहेज संयंत्र में कृषि रसायन का उत्पादन शुरू। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख