शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेस्ट (BEST) ने किया टाटा पावर (Tata Power) के साथ करार का विस्तार

नागरिक परिवहन और बिजली प्रदाता बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) या बेस्ट ने टाटा पावर (Tata Power) के साथ बिजली खरीद समझौते का विस्तार किया है।

महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने दोनों कंपनियों के बीच हुए बिजली खरीद समझौते को 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।
करार के अनुसार बेस्ट अपने ट्रॉम्बे ताप विद्युत और पनबिजली संयंत्रों से टाटा पावर को 667 मेगावाट बिजली की आपूर्ति 31 मार्च 2024 तक जारी रखेगी। बेस्ट और टाटा पावर ने मौजूदा करार की शर्तों पर ही अपने समझौते का विस्तार किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा पावर का शेयर 74.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 75.80 रुपये पर खुल कर 10 बजे के करीब 76.20 रुपये तक चढ़ा। मगर इसके बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। करीब सवा 12 बजे यह 0.15 रुपये या 0.20% की हल्की गिरावट के साथ 74.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,204.66 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"