शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की सहायक कंपनी करेगी स्मार्ट फिनटेक सेंटर की स्थापना

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) की सहायक कंपनी रिलायंस रियल्टी (Reliance Realty) नवी मुम्बई में महाराष्ट्र के पहले और सबसे बड़े स्मार्ट फिनटेक सेंटर (Smart Fintech Centre) की स्थापना करेगी।

महाराष्ट्र सरकार की नयी फिनटेक नीति के तहत रिलायंस रियल्टी को नवी मुम्बई में स्थित अपनी धीरूभाई अंबानी नोलेज सिटी (Dhirubhai Ambani Knowledge City) में राज्य सरकार के दूरसंचार विभाग और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) से स्मार्ट फिनटेक सेंटर की स्थापना के लिए मंजूरी मिल गयी है।
महाराष्ट्र सरकार की नयी फिनटेक नीति के तहत रिलायंस रियल्टी की 132 एकड़ से अधिक में फैली धीरूभाई अंबानी नोलेज सिटी में 3 करोड़ वर्ग फुट से अधिक कुल प्राइम अचल संपत्ति बिक्री योग्य / पट्टे पर देने योग्य होगी। रिलायंस रियल्टी का बिक्री योग्य क्षेत्र तैयार होने के बाद बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई के मौजूदा व्यापार क्षेत्र से दोगुना होगा।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 5.37 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 5.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 5.21 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 2.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.04 रुपये या 0.74% कमजोरी के साथ 5.33 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 30.60 रुपये और निचला स्तर 4.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"