शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

करीब 6% मजबूत हुआ सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) का शेयर

आज देश की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) का शेयर करीब 6% बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

सैटिन क्रेडिटकेयर की सहायक कंपनी सैटिन फिनसर्व (Satin Finserve) के निदेशक मंडल ने सुमित मुखर्जी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सर्वकालिक निदेशक नियुक्त किया है, जिसके लिए जरूरी मंजूरियाँ ली जायेंगी।
बता दें कि सैटिन क्रेडिटकेयर ने अगस्त 2018 में नयी सहायक कंपनी के रूप में सैटिन फिनसर्व की स्थापना की थी। सैटिन फिनसर्व छोटे उद्यमियों, एमएसएमई और भारतीय उपभोक्ताओँ को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 229.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की बढ़त के साथ 230.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 242.45 रुपये तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 13.40 रुपये या 5.85% की बढ़ोतरी के साथ 242.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,185.43 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 458.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 183.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख