
प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) अपने कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करने जा रही है।
इंडिगो ने करीब तीन साल बाद पायलटों, कैबिन क्रू और अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। पिछले महीने इंडिगो के कर्मचारियों ने हाल ही में बंद हुई जेट एयरवेज के पायलटों को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नौकरी दिये जाने का विरोध किया था। इंडिगो के कर्मचारियों की दलील थी कि उनके वेतन में तीन सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है, जबकि नयी भर्तियों के समय नये स्टाफ को बेहतर सुविधाएँ दी जा रही हैं।
खबर के अनुसार 'पायलट और क्रू के सदस्यों को अलग-अलग ‘वेतन पत्र’ भेजकर वेतन में वृद्धि की जानकारी दी जायेगी। वहीं अन्य कर्मचारियों का वेतन उनके प्रदर्शन और बाजार मानकों के अनुसार बढ़ाया जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इंडिगो का शेयर सपाट 1,482.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 56,972.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,650.00 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)
Add comment