शेयर मंथन में खोजें

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) : अप्रैल में वाहनों की बिक्री 2% बढ़ी

साल दर साल आधार पर अप्रैल में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में 2% की बढ़त हुई है।

अप्रैल 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 2% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 4,15,168 इकाई की तुलना में 4,23,315 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 3,49,617 इकाई से 5% बढ़ कर 3,66,268 इकाई रही। हालाँकि बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 65,551 इकाई से 13% की गिरावट के साथ 57,047 इकाई रह गयी, जिससे कंपनी की कुल बिक्री प्रभावित हुई।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 2,00,742 इकाई के मुकाबले 3% अधिक 2,05,875 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,48,875 इकाई के मुकाबले 8% की बढ़त के साथ 1,60,393 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की अप्रैल में घरेलू वाहन बिक्री 1% और निर्यात 3% बढ़ा है।
इस बीच बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,993.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 3,008.70 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती सत्र में ही इसमें तीखी गिरावट आयी। करीब पौने 10 बजे के बाद से कंपनी के शेयरों में मजबूती शुरू हुई।
करीब साढ़े 11 बजे बजाज ऑटो के शेयरों में 18.10 रुपये या 0.60% की बढ़त के साथ 3,011.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 87,138.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख