
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के 1,400 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) को तीन गुना से अधिक आवेदन मिल गये हैं।
दरअसल प्रमोटर स्टैंडर्ड लाइफ (Standard Life) एचडीएफसी लाइफ में 1.78% हिस्सेदारी घटाने के लिए ओएफएस इश्यू लायी है, ताकि 25% सार्वजनिक शेयरधारिता नियम को पूरा किया जा सके। यह ओएफएस इश्यू केवल दो दिन (03 और 06 मई) के लिए है।
इश्यू के पहले ही दिन शुक्रवार 03 मई को ओएफएस में रखे गये कुल 3.60 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.15 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये।
एचडीएफसी लाइफ यूके की स्टैंडर्ड लाइफ और एचडीएफसी का संयुक्त उद्यम है। स्टैंडर्ड लाइफ एचडीएफसी लाइफ में ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी 22.88% घटायेगी। इससे पहले मार्च में स्टैंडर्ड लाइफ ने एचडीएफसी लाइफ में अपनी 4.93% हिस्सेदारी बेच कर 3,600 करोड़ रुपये जुटाये थे।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी लाइफ का शेयर 3.40 रुपये या 0.82% की कमजोरी के साथ 413.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 83,438.88 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 417.00 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 402.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2019)
Add comment