शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मुनाफे और आमदनी बढ़ने से उछला बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शेयर

साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 21% की बढ़ोतरी हुई।

2018 की इसी तिमाही में 1,080 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,306 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,849 करोड़ रुपये की तुलना में 9% अधिक 7,464 करोड़ रुपये रही।
वहीं बजाज ऑटो का ऑपरेटिंग एबिटा 12% की गिरावट के साथ 1,266 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 10% घट कर 1,205 करोड़ रुपये रह गया।
वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी से बजाज ऑटो के नतीजों को काफी सहारा मिला। साल दर साल आधार पर कंपनी की जनवरी-मार्च बिक्री 10,45,378 इकाई के मुकाबले 14% बढ़ कर 11,93.590 रही। इनमें मोटरसाइकिल बिक्री 497,587 इकाई से 23% अधिक 610,094 इकाई रही, जबकि कारोबारी वाहनों का योगदान 16% घट कर 1,02,258 इकाई रह गया।
बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 6,19,816 इकाई से 15% अधिक 7,12,352 इकाई रहा, जबकि निर्यात भी 13% की बढ़ोतरी के साथ 4,81,238 इकाई रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज ऑटो को नतीजों को संतुलित बताया है, जिसमें बेहतर वसूली से आमदनी अनुमान से अधिक रही, जबकि मार्जिन अनुमान के करीब रहा।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,944.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 2,959.90 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद नतीजों की घोषणा के साथ ही बजाज ऑटो के शेयरों में जोरदार हुई, जिससे शेयर का भाव 3,145.55 रुपये तक ऊपर गया। अंत में कंपनी का शेयर 110.60 रुपये या 3.76% की मजबूती के साथ 3,055.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 88,408.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"