शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एवरेडी इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा और जीएमआर इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एवरेडी इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा और जीएमआर इन्फ्रा शामिल हैं।

एवरेडी इंडस्ट्रीज - यस बैंक ने कंपनी की 9.47% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
शोभा - कंपनी की पहली तिमाही की बिक्री 2% बढ़ कर 778 करोड़ रुपये रही।
डीएलएफ - कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लाभांश के लिए शेयरधारकों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 23 जुलाई निर्धारित की।
मारुति सुजुकी - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंपनी के खिलाफ जाँच के आदेश दिये।
जीएमआर इन्फ्रा - ग्रुप ने जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी में पूरी 47.62% हिस्सेदारी अदाणी पावर को बेच दी।
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी को आईएफएस द्वारा स्वीकृत ईसीबी निवेश राउंड में 55 करोड़ डॉलर प्राप्त होंगे।
रेन इंडस्ट्रीज - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के लिए नजरिया 'सकारात्मक' से 'स्थिर' किया।
ऊषा मार्टिन - कंपनी ने टाटा स्पॉन्ज आयरन को ऑपरेटिव लौह-अयस्क खदान और कोयला खदान का हस्तांतरण पूरा कर लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने एसएमई को रेटिंग देने के लिए क्रिसिल के साथ समझौता किया। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख