
बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद प्रमुख विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) या इंडिगो के शेयर में करीब 3% की मजबूती है।
रविवार को इंडिगो के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें बोर्ड में निदेशकों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बोर्ड में 4 स्वतंत्र निदेशकों के साथ कुल निदेशकों की संख्या बढ़ा कर 10 की जायेगी। हालाँकि अभी इस प्रस्ताव के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडिगो का शेयर 1,463.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,493.35 रुपये पर खुल कर शुरू में नीचे की ओर फिसला। मगर साढ़े 9 बजे के बाद से इसमें मजबूती शुरू हो गयी और इसने 1,518.60 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ।
करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 43.15 रुपये या 2.95% की बढ़ोतरी के साथ 1,506.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,904.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,716.00 रुपये तक चढ़ा और 697.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment