शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में गिरावट के बावजूद एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट के बावजूद एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर पड़ रहा है। एसबीआई लाइफ को पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 354 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 5% की बढ़त के साथ 372 करोड़ रुपये रहा।
एसबीआई लाइफ की प्रीमियम आमदनी 40% की बढ़त के साथ 6,655 करोड़ रुपये, नया व्यपार प्रीमियम 52% अधिक 3,150 करोड़ रुपये, प्रोटेक्शन (शुद्ध अवधि बीमा) एनबीपी 106% की बढ़ोतरी के साथ 436 करोड़ रुपये, व्यक्तिगत एनबीपी (खुदरा व्यापार) 41% अधिक 1,872 करोड़ रुपये रही।
एसबीआई लाइफ की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 22% की बढ़ोतरी के साथ 1,46,950 करोड़ रुपये और निवेश से आमदनी 42.09% बढ़ कर 2,977.27 करोड़ रुपये रही।
जून तिमाही की समाप्ति पर एसबीआई लाइफ का सम्पन्नता अनुपात (Solvency Ratio) नियमानुसार 1.50% के मुकाबले 2.17% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.14% रहा था। कंपनी के ऑपरेटिंग व्यय 14% की बढ़ोतरी के साथ 747 करोड़ रुपये के रहे।
गौरतलब है कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार एसबीआई लाइफ के वित्तीय नतीजे अनुमानों के करीब रहे। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक प्रीमियम में वृद्धि बेहतर बनी रही, मगर उच्च व्यय ने पॉलिसीधारक के प्रीमियम में बढ़ोतरी को कम रखा।
दूसरी तरफ बीएसई में एसबीआई लाइफ का शेयर 776.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 782.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 808.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।
करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 23.65 रुपये या 3.05% की बढ़ोतरी के साथ 799.75 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 79,900.00 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 487.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"